Maharajganj

सिसवा आईटी रेड : 24 घण्टे बाद भी अधिकारी दस्तावेजों को खंगालने में जुटे, व्यापारियों में मचा हड़कम्प

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जनपद के सिसवा कस्बे में आयकर विभाग की लखनऊ, गोरखपुर और बनारस की टीम ने बड़े कारोबारी के सर्राफा की दुकान समेत कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की है। आईटी टीम के द्वारा कल देर शाम सिसवा कस्बे में स्थित बड़े कारोबारी के घर कपड़े और सर्राफा की दुकान के अलावा सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा में स्थित कॉलेज और गोरखपुर आवास पर भी छापेमारी एवं पूछताछ जारी है। इस दौरान महाराजगंज की पुलिस मौजूद है। आईटी विभाग की छापेमारी आज भी लगातार जारी है और आयकर विभाग के अधिकारी बड़े कारोबारी के यहां मिले कागजों को खंगालने में जुटे हुए हैं। सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम ने बताया है कि वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पर छापेमारी की गई है जो 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी लगातार जारी है। सिसवा कस्बे में छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील